1.भारत सरकार लेखन सामग्रीकार्यालय द्वारा किस प्रकार का लेखन सामग्री मदों का क्रय किया जाता है ?
भारत सरकार लेखन सामग्री कार्यालय कोलकाता के द्वारा पेपार और पेपर निर्मित मदों के साथ जो सरकारी कार्यालयों में नित्य प्रतिदिन प्रयोग में आता है उनका क्रय किया जाता है
2.भारत सरकार लेखन सामग्री कार्यालय का क्रय करने का प्लेट फर्म कया है
भारत सरकार लेखन सामग्री कार्यालय कोलकाता जेम पोर्टल से लेखन सामग्री मदों का क्रय करता है। जेम पोर्टल पर जो मदे उपलब्ध नही होता उसे सी.पी.पी. पोर्टल के माध्यम से क्रय किया जाता है।
3.क्रय प्रक्रिया में भाग लेने का कौन पात्र है
क्रय प्रक्रिया में जो फर्म एम.एस.एम.ई से पंजीकृत है भाग ले सकता है, एच.एस.एम.ई सी जो उद्योग आधार ज्ञापन रखते है, क्रय प्रक्रिया में भी भाग लेने के पात्र है।
4.आर्जित जमा राशि और प्रतिभूति निष्पादन की मात्रा क्या है एम.एस.एम.ई को किसी प्रकार की छुट प्रदान की गयी है
आर्जित जमा राशि की मात्रा 2.5 प्रतिशत है और प्रतिभूति निष्पादन राशी 5 प्रतिशत है परन्तु एम.एस.एम.ई फर्म की अ. ज. राशी से छुट प्रदान की गयी है।
5.आपूर्ति छुट जाने के मामले में प्रतिभुति निष्पादन राशि की जाच करने की क्या मात्रा है
आपूर्ति में चुक हो जाने के मामले में पूरा निष्पादन प्रतिभूति राशी को जब्त किया जा सकता है।
6.वितरण अवधि 120 दिनों की है और इसे आगे एक माह तक बढाया जा सकता है,
एल.डी इम्पोशिंग 0.5 प्रतिशत की प्रति सप्ताह की दर से अधिकरम 10 प्रतिशत के साथ 120 दिनों के अलावा लगया जाता है।