Close

    मांगकर्ताओं के प्रकार

    मांगकर्ताओं का निम्न तीन श्रेणीयों में वर्गीकरण किया गया हैः

    1.  रक्षा मन्त्रालय, दूर संचार मन्त्रालय, डाक विभाग और रेल मन्त्रालय के अन्तर्गत आने वाले सभी केन्द्रीय सरकार के कार्यालय/विभाग। इन विभागों/मन्त्रालयों की लेखन-सामग्री प्रदाय हेतु अपनी स्वयं की व्यवस्था है। उन्हे भुगतान मांगकर्ता माना जाता है अर्थात उन्हें सामान की आपूर्ति के लिए एन ई एफ टी या आर टी जी एस के माध्यम से भुगतान करना होता है।

    2.  उक्त विभागों के अतिरिक्त सभी केन्द्रीय सरकारी कार्यालय/विभाग/मन्त्रालय। भा.स.ले.सा.का. का उत्तरदायित्व इन सभी को सामान की आपूर्ति करना है। इन्हें निःशुल्क मांकर्ता माना जाता है।

    3.  सभी के सा.क्षे.उ., सा.क्षे.ई., स्वायत संस्थाए, वैधानिक संस्थाए इत्यादि। इन्हें अग्रिम भुगतान मांग कर्ता माना जाता है।